Hello Dost,
नमस्कार दोस्तों , कैसा लगा आपको हमारा विदाई समारोह का कार्यक्रम , मुझे उम्मीद है कि आपको BSW Bhikangaon का यह सबसे पहली बैच का पहला विदाई समारोह बहुत अच्छा लगा होगा , इस प्रोग्राम को सफल बनाने में हमारे ब्लाक को-ऑर्डिनेटर और सभी मेंटर्स को धन्यवाद कहना चाहता हु जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारी मदद की | और प्रथम वर्ष के सहपाठियों और द्वितीय वर्ष के छात्रों को मेरी और से दिल से धन्यवाद कहूँगा जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारा साथ दिया |दिनांक 27 मई 2018 को BSW Bhiangaon के Final Year के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमे BC कालू सिंह मंडलोई सर , मेंटर्स भगीरथ मुजाल्दे सर , कृष्णापल सिंह सगर सर , सोनिया जायसवाल मेडम , दीनानाथ भास्कर सर , रमेश मासरे सर तथा समस्त छात्र उपस्थित थे।
यह समारोह विशेष रूप से हमारे Final Year के छात्रों के लिए हमने आयोजित किया था जो सफलता पूर्वक संपन्न हुआ | में उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हु | वे दुनिया की हर ऊंचाई को छु ले और अपने घर परिवार का नाम रोशन करे | अगर BSW Bhikangaon का कोई छात्र अगर अपना नाम रोशन करता है तो उससे के साथ हमारी Community का नाम भी रोशन होगा | हम बड़े गर्व से कहेंगे की यह छात्र BSW Bhikangaon का Student था |
दो अनमोल शब्द आपके लिए
वैसे सच कहु तो विदाई समारोह का यह पल हमें हमेशा याद यहेगा। ... मेंटर्स का जम कर थिरकना , किसी भी गाने पर।... यह बहुत अच्छा लगा। और उन्होंने हमारे साथ डांस भी किया, मैं
मुझे आज विरेन्द्र चौहान भाई , विशाल भाई , नंदिनी सगर जी की स्पीच बहुत अच्छी लगी। ...मुझे उम्मीद है आप जीवन में हर ऊंचाई को छू ले। हम यही कामना करते है।
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा - अलविदा ||
दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो Comment कर जरूर बताये। और अगर आपके पास BSW Bhikangaon विदाई समारोह या BSW से सम्बंधित कोई फोटो या वीडियो हो तो आप मुझे Whatsapp पर भेज सकते है, में उन्हें इस ब्लॉग पर अपलोड कर दूंगा। धन्यवाद.......












2 comments
Click here for commentsNice dear brother, nd wish u all the best..
ReplyThanks virendra bhai
Replyदोस्तों, आपको इस वेबसाइट की डिज़ाइन किसी लगी कमेंट कर जरूर बताये। तथा अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट कर के पूछ सकते है। ConversionConversion EmoticonEmoticon