प्रिय विद्यार्थियों ,
बड़े ही हर्ष का विषय है की इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) के माध्यम से CMCLDP पाठ्यक्रम को सीखने व फीडबैक जैसी सुविधावों का निर्माण कर पायलट किया जा रहा है| महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, सतना से सम्बद्ध तथा मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद् द्वारा चलाये जा रहे CMCLDP प्रोग्राम के तहत BSW एवं MSW में रजिस्ट्रेशन एवं एडमिशन की प्रक्रिया सतत जारी है | अभी तक जिन विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश सुनिश्चित किया जा चूका है, वे इस पोर्टल (http://cmcldpmp.mpjapmis.org ) के माध्यम से लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल या दिए गए लर्निंग मोबाइल एप को पोर्टल से डाउनलोड कर माड्यूल चार "विकास के लिए संचार" को अध्ययन कर हमें अपने फीडबैक एवं सुझाव से अवगत कराएं, जिससे दी जा रही सुविधावों को ओर बेहतर बनाया जा सकेगा |
साथ ही शैक्षणिक सत्र २०२२-२३ में मुख़्यमंत्री नेत्तृत्व क्षमता विकाश कार्यक्रम अंतर्गत बी.एस.डब्ल्यू एवं एम्.एस.डब्ल्यू. की कक्षाएं को दिनांक १० जुलाई २०२२ से विकाशखण्ड में स्थित अध्ययन केंद्र पर आरम्भ होने जा रही है इस हेतु अद्धतन जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सतत CMCLDP की वेबसाइट देखते रहें |
आदेशा अनुसार:
श्री बी. आर. नायडू
महा निर्देशक,
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद्
गवर्नमेंट ऑफ़ मध्यप्रदेश - भोपाल


दोस्तों, आपको इस वेबसाइट की डिज़ाइन किसी लगी कमेंट कर जरूर बताये। तथा अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट कर के पूछ सकते है। ConversionConversion EmoticonEmoticon