BSW के छात्र-छात्राओं द्वारा मेंटर्स के सहयोग से गौशाला तथा चौराहो पर सफाई अभियान चलाया गया |

CMCLDP (मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम) में अंतर्गत चलने वाले कोर्स BSW के छात्रों ने भीकनगांव में चौराहो तथा तथा भीकनगांव गौशाला में सफाई की गयी | इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक कालू सिंह मंडलोई तथा नगर पालिका भीकनगांव के मयंक जैन उपस्थित थे | BSW Bhikangaon के छात्र-छात्राओं के साथ उनके मेंटर्स सोनिया ज़ायसवाल, कवि कृष्णपाल सिंह राजपूत, भागीरथ मुजाल्दे, दिनानाथ भास्कर, रमेश मासरे ने सफाई करने में अपना योगदान दिया।


स्वछता ही सेवा अंतर्गत विद्यार्थियों ने उठाई झाडू 



भीकनगांव नगर मे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेत्रत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के विद्यार्थियों ने जीव दया गौशाला से जैन मंदिर तक सफाई अभियान चलाया जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक कालू सिंह मंडलोई ने कहाँ कि नगर के साथ गांवो मे भी दो अक्टूबर तक स्वछता अभियान चलाया जावेगा यह जन जीवन मे आदत बन रहा हें सभी छात्र छात्रा ओ ने घरो मे जाकर पेरीत किया किअपने घर क़ा कचरा  कचरा वाहन मे ही डाले चलते हुऐ वाहन मे सभी विध्यार्थी ने कचरा भी डाला परामर्शदाता कवि कृष्णपाल सिंह राजपूत ने कहाँ कि स्वछता ही सेवा हें औऱ इसे आत्मसात करना आवश्यक हें नगर पालिका भीकनगांव के मयंक जेन .परामर्शदाता .भागीरथ मुजाल्दे दिनानाथ भास्कर ,रमेश मासरे, सोनिया ज़ायसवाल , छात्र अंशुल त्रिपाठी, मनीष चौहान, वीरेन्द्र चौहान .विशाखा मेहता, अकित पंवार, कनकसिग कछवाहे,  राधेश्याम, अजय धनगर, कुमारी रजनी , सपना ,सुनिता, तरूणा डावर .आदि मौजूद थे।

स्वच्छ भारत अभियान एक मिशन है,  जिसने पूरे देश को बुराई के खिलाफ लड़ने और स्वच्छ भारत को सुनिश्चित करने के लिए एक साथ लाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के माध्यम से  ये लड़ाई शुरू हो गई, ताकि भारत को  गंदगी, खुले में शौच से मुक्ति के साथ भारत को  स्वच्छ भारत के रूप में  सुनिश्चित किया जा सके।



स्वच्छ भारत मिशन के तहत 23 सितम्बर 2018 को BSW Bhikangaon के छात्र-छात्राओं द्वारा भीकनगांव में स्वछता अभियान चलाया ,  इसमें प्रथम वर्ष , द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं  महत्वपूर्ण योगदान रहा ,  इस कार्य में ब्लॉक समन्वयक कालू सिंह मंडलोई तथा सभी मेंटर्स ने अपना कर्तव्य निभाया। विद्यार्थियों ने शहर के लोगों को लाभ हानि बताते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।




युवा शक्ति है सब पे भारी ,
उठाओ झाड़ू गन्दगी बाहर करो सारी |

कदम से कदम मिलाओ ,
स्वच्छता की तरफ हाथ बढाओ |



स्वच्छ भारत अभियान को स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता अभियान भी कहा जाता है| यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है और भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही है जो की शहरों और गाओं की सफाई के लिए आरम्भ की गयी है| इस अभियान में शौचालयों का निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रमों को बढ़ावा देना, गलियों व सड़कों की सफाई, देश के बुनियादी ढांचे को बदलना आदि शामिल है। इस अभियान को आधिकारिक तौर पर राजघाट, नई दिल्ली में 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 145 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था।



नोट :-  और अधिक फोटो के लिए यहां क्लिक करें (अगर आप यहां से फोटो डाउनलोड करना चाहते है तो कर सकते है, यहां पर गौशाला से जैन मंदिर तक के पुरे 163 फोटो है, यह आपको प्रोजेक्ट बनाने या फाइल बनाने में काम आएंगे। )
By Sourabh Dhanuk
Founder & CEO at www.NewGovtVacancy.com

Previous
Next Post »

दोस्तों, आपको इस वेबसाइट की डिज़ाइन किसी लगी कमेंट कर जरूर बताये। तथा अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट कर के पूछ सकते है। ConversionConversion EmoticonEmoticon