BSW भीकनगांव के छात्रों द्वारा शासकीय महाविद्यालय में सफाई कार्य

स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत साफ सफाई मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा शासकीय महाविद्यालय भीकनगांव के आस -पास साफ सफाई की गई व महाविद्यालय प्रागण की गाजर घास ,चरोटा घास काट कर समतल किया गया जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हरीश दादा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को जीवन मे अपना कर आत्मसात करना होगा महापुरुषों के उदाहरण देते हुए समझाया कि पंडित दीनदयाल,महात्मागांधी उन्होंने स्वच्छता को सेवो माना था । जनअभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक कालूसिंह मंडलोई ने वार्ड क्रमांक 2 के नागरिकों को कहा कि अपने घर व आस पास की सफाई स्वयं को करना है ना कि किसी पर निर्भर रहना है जब देश का प्रधान झाडू उठा सकता है तो हम क्यों नही, सभी विद्यार्थियों में सफ़ाई के प्रति उत्साह था,
नगर के गणमान्य जनो के साथ जनप्रतिनिधी राजू रावत परामर्श दाता सोनिया जायसवाल ,भागीरथ मुजाल्दे, दीनानाथ भास्कर , रमेश मासरे  छात्र मनीष चौहान, वीरेंद्र चौहान, कनके कछवाहे ,दीपक भास्कर, मनीषा खन्ना, ममता बिलोर, रजनी मुजाल्दे,पूजा ,सौरभ धानुक ,टीना नामदेव , ललिता नामदेव ,लालू मण्डलोई , उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कवि कृष्णापाल सिंह ने किया, नगरपालिका भीकनगांव के गोपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

सभी छात्रों का दिल से आभार....
और अधिक फोटो के लिए यहाँ क्लिक करें यह फोटो आपको Assignment तथा विभिन्न प्रोजेक्ट में कम आयेंगे |
Post By Sourabh Dhanuk 
BSW 2nd Year 
Founder & CEO at www.NewGovtVacancy.com


Previous
Next Post »

दोस्तों, आपको इस वेबसाइट की डिज़ाइन किसी लगी कमेंट कर जरूर बताये। तथा अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट कर के पूछ सकते है। ConversionConversion EmoticonEmoticon