एम.एस.डब्ल्यू. सत्र 2022-23
सत्र 2022-23 एम.एस.डब्ल्यू. के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु एक अध्ययन केंद्र / विकासखंड पर प्राप्त आवेदनों में से छात्र संख्या कुल 20 का चयन कर ऑनलाइन पोर्टल पर 27-May-2022 से 15-June -2022 (http://cmcldp.mpjapmis.org/) तक डिस्प्ले की जाएगी | जिस पर
- अभी तक प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों के लिए पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतू लिंक !
- वर्तमान में जिन चयनित उम्मीदवारों ने अभी तक पाठ्यक्रम में प्रवेश को कन्फर्म नहीं किया है वो भी प्रवेश हेतु शुल्क जमा कर सकेंगे !
- पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु नवीन उम्मीदवार भी अपना रजिस्ट्रेशन एवं प्रवेश शुल्क जमा कर अपने प्रवेश को सुनिश्चित कर सकेंगे !
- यदि किसी उम्मीदवार का प्रवेश लेते समय ऑनलाइन पेमेंट फेल हो जाता है तो उम्मीदवार को प्रवेश दिया जा सकेगा एवं ऐसी स्थिति में ऐसा संभव है की उस ब्लॉक की सीमित सीट संख्या में बढ़ोतरी हो जाये |
चयनित छात्रों का दिए गए समय में निर्धारित शुल्क Rs. 6500/- एक मुश्त ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा कर सकते है !
या
एक मुश्त जमा करने मे आ रही समस्या को दृस्टिगत रखते हुऐ यह निर्णय लिया गया है कि जो छात्र आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है उन्हें प्रवेश शुल्क की राशि दो किश्तों मे जमा करने की सुविधा दी गई है ! (प्रथम किश्त की राशि Rs. 3250/- प्रवेश लेते समय और द्वितीय किश्त की राशि Rs. 3250/- जो की 1-Oct-2022 से 31-Oct -2022 तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा करना सुनिश्चित करना होगी |
ऊपर दिए गए प्रावधानों के माध्यम से ही छात्रों का दिए गए कोर्स के लिए एडमिशन मान्य किया जाएगा |
- प्रवेश पंजीयन अंतिम तिथि बढ़ने हेतु सूचना
- प्रवेश नियम एवं मार्गदर्शी सिद्धांत (सत्र - 2022-23)
- पंजीयन रसीद की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे
- प्रवेश रसीद की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे
हेल्प लाइन न: - +91-9479327903; ईमेल:-
About Admin SOURABH DHANUK
Hello Friends, मेरा नाम सौरभ धानुक हैं। मैं www.newgovtvacancy.com का FOUNDER और एक PROFESSIONAL BLOGGER हु। BLOGGING करना मेरा शौक है। इस वेबसाइट पर आपको बहुत कुछ देखने तथा सिखने को मिलेगा। मुझे लोगो की मदद करना अच्छा लगता है और इस वेबसाइट पर मै आपकी मदद करता हु।


दोस्तों, आपको इस वेबसाइट की डिज़ाइन किसी लगी कमेंट कर जरूर बताये। तथा अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट कर के पूछ सकते है। ConversionConversion EmoticonEmoticon