भारत के लोग उतना पैसा क्यों नहीं कमा पाते जितना अमेरिका के लोग कमाते हैं?

इस प्रश्न के जवाब को जानने के लिए पहले दोनों देशों के एजुकेशन सिस्टम को देखते है | 
  • अमेरिका - पूरी तरीके से डिजिटल पढ़ाई । लैपटॉप पर होमवर्क ।

  • हमारे यहां तो बच्चे के वजन से ज्यादा उसका बस्ते का वजन है ।


  • एक क्लास में तीस से ज्यादा बच्चे होते ही नहीं ।
  • और भारत में तो खुद मेरी कक्षा में अभी साठ बच्चे है।

  • अमेरिकी स्कूल में स्कूल टॉपर से ज्यादा तो फुटबाल प्लयेर फेमस होते है । स्कूल में सैकड़ों क्लब बने होते है । गेमिंग क्लब से लेकर फिशीग क्लब तक ।
  • यहां स्कूल टॉपर को हीरो माना जाता है । और बाकी सारी चीज़े जिनमें पढ़ाई ना हो , वो समय व्यर्थ करने वाली मानी जाती है ।


    • एक अमेरिकी हाईस्कूल का लड़का आपको मैक्डोनल्ड में काम करते हुए मिल जाएगा , भले ही वो कितने रईस घराने से क्यों ना हो ।

    ये पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट ओबामा की बेटी है ।

    • अमेरिका में बहुत ही छोटी उम्र से ही बच्चो को आत्मनिर्भर बन दिया जाता है ।



    यहां तो बच्चा कक्षा दसवी से ही सुबह का पूरा दिन स्कूल में बीतता है और शाम को आईआईटियन बनने की फैक्ट्री में ।
    और सबसे बड़ी बात -
    अमेरिका में माता पिता NEET IIT और UPSC के आलावा भी बहुत सारे काम जानते हैं ।
    वहां जिसे पेंटिंग करना होता है वो पेंटिंग करता है ।
    यहां जिस बच्चे को पेंटिंग का शौक होता है वो आईआईटी करता है ।
    पैसा तभी कमा पाएंगे जब आपको वो काम करने में मज़ा आए ।
    यहां तो नींव ही कमजोर है , इमारत क्या खाक टिकेगी ?
    भारत की आज कि शिक्षा प्रणाली लॉर्ड मैकाले की देन है । उस समय अंग्रेज़ भारितयो को ही ये रटने वाले विषय पढ़ा कर क्लर्क आदि छोटे- मोटे नौकरियों के लिए तैयार करते थे क्योंकि ब्रिटेन से लोगो को लाना बहुत महंगा साबित होता था ।
    उस समय से ही इतिहास , कला , साइकोलॉजी आदि तमाम विषय मुख्य भूमिका से अलग हो गए , और आज भी लोग इन विषयों को नहीं लेते ( और माता - पिता ना ही लेने देते है )
    यही शिक्षा प्रणाली आज तक चली आ रही है । और लोगो की सोच आगे नहीं बढ़ पा रही है ।
    नोट - ये मेरे स्वयं के विचार है ।
    अपना समय देने के लिए धन्यवाद !
    जय हिन्द !
    Article Source - quora
    Previous
    Next Post »

    दोस्तों, आपको इस वेबसाइट की डिज़ाइन किसी लगी कमेंट कर जरूर बताये। तथा अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट कर के पूछ सकते है। ConversionConversion EmoticonEmoticon